20 लाख की फिरौती मांगने वाले पत्रकारों और अन्य पर मामला दर्ज 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में 3 पुलिस की गिरफ्त से बाहर....देखें वीडियो.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, July 12, 2023

20 लाख की फिरौती मांगने वाले पत्रकारों और अन्य पर मामला दर्ज 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में 3 पुलिस की गिरफ्त से बाहर....देखें वीडियो....



कथित पत्रकार असगर कुरैसी पुलिस गिरफ्त से फरार. ....




रेवांचल टाईम्स - मण्डंला आदिवासी बाहुल्य मंडला जिला मुख्यालय से एक मनिहारी व्यवसाई से फिरौती मांगने की खबर सामने आई है जिसमें एक महिला पत्रकार सहित तीन कथित पत्रकार शामिल है जिसमें राष्ट्रीय समाचार पत्रिका पुलिसवाला का सह संपादक अशफाक खान,  पूर्व टीवी संवाददाता असगर कुरैसी और एक महिला पत्रकार दीप्ति कौर के अलावा रोहित चंद्रौल,सज्जाद अली,रौनक खान सामिल है। जिनके खिलाफ मंडला कोतवाली में आईपीसी की अलग-अलग 384, 386, 388, 120बी धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

        वही जानकारी के अनुसार सिंहवाहिनी वार्ड मंडला निवासी न्यू भारत जनरल स्टोर के व्यवसायिक प्रतिष्ठान के मालिक सिद्दीक अहमद पिता मरहूद हाजी मकसूद अहमद की  शिकायत की उनके बड़े पुत्र दानिश अहमद को मित्रता के जाल मे फसा कर पूर्व नियोजित जालसाजी कर फर्जी मामले पर हंसा देने की धमकी देकर बीस लाख की पिरोती मांगी जा रही है वहीं दानिश के द्वारा बताया गया कि उनकी दुकान में सेमरखापा निवासी विकास पटेल के जान पहचान के रोहित चंद्रोल निवासी विनैका के द्वारा विकास पटेल के माध्यम से दानिश से पहचान कर ली गई विकास पटेल ने जैकी उर्फ रोहित चंद्रोल से दानिश की जान पहचान और मोबाइल नंबर का आदान प्रदान करा दिया जिसके बाद से धीरे-धीरे जैकी उर्फ रोहित चंद्रौल दानिश के संपर्क में आ गया और रोहित चंद्रोल के द्वारा दानिश को जाल में फंसाने लगातार अपनी नजदीकी बना ली गई।इसी दौरान रोहित चंद्रोल के द्वारा एक दिन दानिश को कुछ लड़कियों की फोटो उसके मोबाइल नंबर पर भेज दी गई जिसके बाद दानिश को इन लड़कियों से मिलवाने की बात की गई दानिश के द्वारा लड़कियों से मिलने से मना कर दिया गया जिसके बाद लगातार रोहित दानिश के संपर्क में जैसे कि दाना डालने की कोशिश में लगा रहा और रोहित चंद्रौल ने एक दिन पुनः दानिश को मृदुल किसोर कॉलोनी में पूर्व नियोजित तरीके से किसी काम के बहाने मित्रता की दुहाई देकर दानिश को सामान्य रूप से मुलाकात करने कमरे मे बुला लिया जहां दानिश रोहित की बातों में आकर पहुंच गया रोहित चंद्रौल ने पूर्व में जो मोबाइल पर फोटो लड़कियों की भेजी थी उन्हीं लड़कियों को सामने खड़ा कर उनसे दोस्ती करने और मेल मुलाकात करने की बात कह कर बातों में लगा दिया और बातों ही बातों में रोहित चंद्रोल द्वारा धीरे से दानिश की तस्वीरें लड़कियों के साथ खींच ली गई साथ ही कुछ वीडियो भी बना लिए गए जिसके बाद लगातार दानिश को ब्लैकमेल कर पैसों की मांग की जाने लगी जिसके बाद जैकी उर्फ रोहित चंद्रोल के द्वारा लगातार दानिश से पैसे की मांग की जाने लगी दानिश मानसिक परेशान होकर दुकान के कर्मचारी जावेद अख्तर मंसूरी को पूरी घटना की बात बताई गई कि मुझे अनावश्यक परेशान करके फंसा देने की धमकी देकर मुझसे पैसे मांगे जा रहे हैं और रोहित चंद्रोल और सुभद्रा साकेत नाम के खाते पर डरा धमका कर मुझ से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर भी कराए गए हैं। लगातार पैसे की मांग और बलात्कार के मामले में फंसा देने की धमकी से परेशान दानिश पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान रह रहा था। वही इस पूरे मामले पर न केवल रोहित चंद्रौल बल्कि मंडला निवासी अशफाक खान सह संपादक राष्ट्रीय समाचार पत्रिका पुलिसवाला, सज्जाद अली उर्फ राजा, पत्रकार दीप्ति कौर और पूर्व दूरदर्शन टीवी पत्रकार असगर  कुरैशी, साजरुन उर्फ रौनक खान भी इस पूरे फिरौती गैंग के मास्टरमाइंड के साझेदार हैं।जो दानिश को बतौर समझौता के नाम बीस लाख रुपए की फिरौती की मांग कर रहे थे। दानिश को बलात्कार के मामले में फंसा देने की धमकी देकर और सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर बीस लाख रुपए की फिरौती की मांग करके धमका रहे थे इस पूरे मामले का ऑडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। जिसमें महिला पत्रकार दीप्ति कौर और सज्जाद अली उर्फ राजा का ऑडियो है। जिसमें पूरे मामले को लेकर फसने फसाने की बात की जा रही है। वही दानिश के पिता सिद्दिक अहमद उम्र लगभग 56 वर्ष की शिकायत और सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो के मामले को संज्ञान लेते हुए मंडला पुलिस ने फिरौती की रकम मांगने वाले और दानिश को धमकाने वाले मानसिक परेशान करने वाले छै: लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 1860 के तहत 384, 386, 388 और 120 बी के तहत मामला पंजीबद्ध किया हैं। 

वहीं मामले में कोतवाली पुलिस मे तीन आरोपियों को गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया है। जबकि  पुलिस की गिरफ्त में आ चुके पूर्व टीवी पत्रकार असगर कुरैशी के अलावा दो और आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार है पुलिस को चकमा देकरकर थाने से फरार होने वाले पत्रकार असगर कुरैशी  के साथ दो अन्य आरोपीयो की पुलिस बड़ी सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।





जबकि पुलिस की गिरफ्त में आ चुके दूरदर्शन टीवी पत्रकार अजगर कुरैशी पुलिस को चकमा देकर कर फरार हो गया पुलिस बड़ी सरगर्मी से अजगर कुरेशी वा अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। गिरफ्तार आरोपियों पुलिस मंडला के द्वारा माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां आरोपियों का चिकित्सक परीक्षण उपरांत उन्हें जेल भेज दिया गया है मामला इतना हाई प्रोफाइल है कि इसे समझाने मंडला जिले की पुलिस ताबड़तोड़ मेहनत कर रही है और आमजन भी यह पुलिस से अपेक्षा किया है कि कहीं यह मामला हनीट्रैप की तरह तो नहीं है जन चर्चा मंडला शहर में बनी हुई है कि मां नर्मदा के तट पर इतने घिनौने कृत्य को अंजाम देना वह भी महज चंद्र रुपयों के लिए कहा तक उचित है इन फिरौती बाजों के द्वारा किया गया है यह कृत्य  निश्चित रूप से मां नर्मदा की पवित्र नगरी को बदनाम कर रहा है संभ्रांत वर्ग से जुड़े सभी जनों ने इस प्रकरण को गंभीरता से  जांच कर तह तक पहुंचने की आशा मंडला पुलिस से की है वहीं इस रैकेट में जो भी लोग शामिल है उनको सामने लाकर समाजिक कुरीतियों से जुड़े ऐसे अपराध में कड़ी से कड़ी सजा मिले ऐसी विवेचना के लिए मंडला पुलिस से उम्मीद कर रही है वही विभिन्न सामाजिकसंगठनों ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने वालों के विरुद्ध जिस तरह मध्य प्रदेश सरकार उनके घरों को जमी दोष कर रही है व बुलडोजर चला रही है ऐसी कोई कार्यवाही की अपेक्षा जिला प्रशासन से कर रही है कि इस तरह के अनैतिक कार्य से जुड़े  अपराध पुनर्र जीवित ना हो सके।

इनका कहना है कि...
"" मामले की शिकायत के बाद तथ्यो को लेकर मामला पंजीबद्ध कर एक महिला पत्रकार सहित तीन आरोपीयो को गिरफ्तारी कर न्यायालय मे पेश किया गया है वही तीन और आरोपियों की तालास  जारी है वही मामला हनी ट्रेपिंग से मिलता जुलता हैं
"" 

                   


                                                              जशवंत सिंह राजपुत
                                                            मंडला कोतवाली प्रभारी


No comments:

Post a Comment