विकसित भारत संकल्प यात्रा में हितग्राहियांे ने साझा किए अनुभव कार्यक्रम में दिलाई गई भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, December 30, 2023

विकसित भारत संकल्प यात्रा में हितग्राहियांे ने साझा किए अनुभव कार्यक्रम में दिलाई गई भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ

 


 

मंडला 30 दिसम्बर 2023

                विकसित भारत संकल्प यात्रा 30 दिसंबर को बिछिया विकासखंड के ग्राम काताजर एवं बरबसपुर माल, बीजाडांडी में खम्हेरखेड़ा एवं बीजाडांडी, मवई में बीजा एवं पिपरी रैयत, मोहगांव में मोहगांव रैयत एवं रयगांव, नैनपुर में घटेरी एवं रमगढ़ी, नारायणगंज में बनार एवं सुखराम तथा मंडला में बिंझिया एवं देवदरा पंचायत पहुंची जहां पर स्थानीय लोगों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों के जीवन में आए बदलाव से संबंधित अनुभव भी साझा किए गए। मंचासीन अतिथियों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियांे को हितलाभों का वितरण किया गया। साथ ही उपस्थितजनांे को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित विभागों के अधिकारी, विभिन्न योजनाआंे के हितग्राही तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

 

आज इन पंचायतों में पहुँचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

 

                विकसित भारत संकल्प यात्रा 31 दिसंबर को बिछिया विकासखंड के ग्राम चरगांव एवं तिलरी, बीजाडांडी में मगरधा एवं बरगंडा माल तथा नैनपुर में सूभेवाड़ा एवं पालासुंदर पंचायत पहुंचेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा का समापन 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर होगा।

No comments:

Post a Comment